Monday, June 3rd, 2024

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना हेतु पोर्टल खोला

मुरैना
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता के ऐसे प्रकरण जो 90 दिवस की समय-सीमा में पोर्टल पर दर्ज नहीं पाये है, को दर्ज एवं स्वीकृत किये जाने के लिये 24 दिसम्बर 2020 से 7 जनवरी 2021 के लिये पोर्टल खोला गया था।

श्रम विभाग के उप सचिव छोटे सिंह ने बताया कि कतिपय जिलों से ऐसे प्रकरण लंबित होने की सूचना प्राप्त हो रही है, जो कि उक्त अवधि में पोर्टल पर दर्ज तथा स्वीकृत नहीं हो पाये । ऐसे 90 दिवस समय-सीमा बाहय के पात्रताधारी समस्त प्रकरण पोर्टल पर दर्ज एवं स्वीकृत किये जाने के लिये 23 जनवरी 2021 तक पोर्टल खोलने की समय-सीमा दी गई है।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 2 =

पाठको की राय